उदयपुर. मोहनलाल सुखाड़िया विश्वविद्यालय उदयपुर में बी.एससी. बी.एड़. एवं बी.ए.बी.एड़. इन्टीग्रेटेड के छात्रों ने गुरूवार को परीक्षा परिणाम हो रहीं देरी को लेकर परीक्षा नियंत्रक एवं रजिस्ट्रार को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन छात्रनेता कीर्तिराज सिंह के नेतृत्व में दर्जनों विद्यार्थीयों ने सौंपा। विद्यार्थीयों ने बताया कि परीक्षाओं को संपन्न हुए महीनों बीत जाने के बाद भी विश्वविद्यालय की ओर से द्वितीय एवं तृतीय वर्ष के छात्रों का परिणाम जारी नहीं किया गया है। इसको लेकर पूर्व में भी छात्रों ने परीक्षा परिणाम त्वरित जारी करने को लेकर ज्ञापन सौंपा था। गुरूवार को कोर्स के समस्त विद्यार्थीयों ने सामूहिक रूप से पुनः ज्ञापन सौंपते हुए आगामी 2 दिन में परीक्षा परिणाम जारी करने की मांग की गई। वहीं विश्वविद्यालय ने भी 2 दिन में परिणाम जारी करने का आश्वासन दिया। ज्ञापन के माध्यम से विद्यार्थीयों ने पाठ्यक्रम के बाहर से आए प्रश्नों के लिए अतिरिक्त बोनस एवं छात्र हित में परिणाम देने की मांग रखी गई। साथ ही चार वर्षीय कोर्स को चार वर्षों में ही पूर्ण करने की भी मांग विद्यार्थीयों ने रखीं। मौैके पर विद्यार्थीयों ने कोर्स का जल्द ही परीक्षा परिणाम जारी नहीं करने पर पुनः प्रदर्शन करने की चेतावनी दी है। इस दौरान सुनील जोशी, ललित गोस्वामी, भाविक पाटीदार, शुभम खटीक, संदीप पुष्करना, शुभम कड़ेला, प्रज्ञराजसिंह, सुनील खटीक, महेश आमेटा, नेताराम गरासिया, मनीषा रावत मौजूद थे।