उदयपुर। पर्यावरण गतिविधि द्वारा प्रकृति वंदन कार्यक्रम के तहत सीटीएई महाविद्यालय में विंभिन्न प्रकार के फलों के लगभग 600 पौधे लगाए गए, जिसमे उदयपुर विभाग पर्यावरण प्रमुख नाहर सिंह जी, प्रांत महाविद्यालय विद्यार्थी प्रमुख डॉ विनोद जी यादव, चन्द्रप्रकाश व श्रीपति उपस्थित रहे। इन सभी पौधों के लिए 3 वर्ष तक की पानी की व्यवस्था तथा सुरक्षा के लिए चारों तरफ फेंसिंग सुनिश्चित करने के बाद ही पौधे लगाए गए हैं, 3 से 4 वर्ष के बाद एक सघन वन के रूप में देखने को मिलेगा।