उदयपुर। महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय पहाड़ा (उदयपुर शहर) में भामाशाह सम्मान, पुरस्कार वितरण एवं एलुमनी मीट का आयोजन वार्षिकोत्सव के साथ शनिवार को किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता स्कूल की प्रधानाचार्य डॉ.सीमा आमेटा ने की। मुख्य अतिथि गजपाल सिंह राठौड़ थे। कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि प्रवीण खंडेलवाल, राकेश मोगरा, राजेश चित्तोड़ा, मनोहर चैधरी, महेंद्र नागदा, चेतन वैष्णव, आनंदी लाल चित्तौड़ा, हरीश बागोरा, नंदकिशोर बागोरा, दिलीप पुजारी, सुनील चित्तोड़ा, महेश भावसार,गणेश तेली थे। समारोह में भामाशाह का सम्मान किया गया एवं विद्यार्थियों द्वारा रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए। संचालन हितु शर्मा और व अदिति शर्मा ने किया। आभार निर्मला बहेड़िया ने दिया।