चित्तौडगढ। राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री, पूर्व राज्यपाल जगन्नाथ पहाड़िया का निधन बहुत दुखद है । चित्तौडगढ सासंद सी पी जोशी ने उनके निधन पर शोक व्यक्त करते हुए कहा कि पहाड़िया अल्पआयु से ही जन प्रतिनिधि के रूप में देश समाज की सेवा कर रहे थे। उन्होने अपने जीवन में जन कल्याण के कार्य किए और राज्यपाल के रूप में संवैधानिक और मुख्यमंत्री के रूप में सरकार के नेतृत्व का बखूबी निर्वहन किया । उनका जाना सबके लिए अपूरणीय क्षति है।