उदयपुर। भगवान श्री परशुराम सर्वब्रह्म समाज समिति एवं विप्र फाउण्डेशन के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित पांच दिवसीय परशुराम जयंति हेतु स्थानीय सुरजपोल स्थित निम्बार्क शिक्षक प्रशिक्षण महाविद्यालय, उदयपुर पर अस्थाई कार्यालय का उद्घाटन विधायक श्री धर्मनारायण जोशी द्वारा किया गया तत्पश्चात् कार्यालय पर एक बैठक का आयोजन किया जिसमें बैठक की अध्यक्षता विफा के प्रदेश अध्यक्ष के.के.शर्मा थे विशिष्ठ अतिथि विफा युवा प्रकोष्ठ के नरेन्द्र पालीवाल, निम्बार्क कॉलेज के प्राचार्य डी.एन नागदा, लक्ष्मीकान्त जोशी, हिम्मतलाल नागदा थे । बैठक में निर्णय लिया गया कि शोभायात्रा के संयोजक नरेन्द्र पालीवाल व सह संयोजक राजकुमार मेनारिया होगें, दुपहिया वाहन रैली के संयोजक सुनिल शर्मा व सह संयोजक जसपाल नागदा होगें । इस अवसर पर विफा के प्रदेश अध्यक्ष व आयोजन समिति के मुख्य संयोजक के.के. शर्मा ने बताया कि परशुराम जयंति के आगामी पांच दिवसीय कार्यक्रमो के सफलता पूर्वक आयोजन हेतु कार्यालय प्रतिदिन प्रातः 10 से सांय 9 तक खुला रहेगा जहां पर कार्यालय में कार्यालय प्रभारी धरणीधर तिवारी व सह प्रभारी मोतीशंकर जोशी के साथ विप्र बंधु मौजुद रहेगें, विभिन्न विप्र समाज के प्रतिनिधि व पदाधिकारी जहां से परशुराम जयंति के पांच दिवसीय कार्यक्रमों हेतु जानकारी प्राप्त कर सकेगें व आयोजनो को भव्यता प्रदान करने हेतु अपनी सलाह इत्यादि दे सकेगें । श्री शर्मा ने बताया कि परशुराम जयंति का आगाज 29 अप्रैल, 2022 को सांय 6.30 बजे दीप प्रज्जवलन, महाआरती एवं रंगोली प्रतियोगिता से परशुराम चौराहा, 100 फीट रोड, पानेरियो की मादडी, उदयपुर पर होगा । मुख्य अतिथि व संरक्षक जोशी ने बताया कि संपूर्ण उदयपुर शहर व आस पास के ग्रामीण ईलाको से परशुराम जयंति के समस्त आयोजना में ज्यादा से ज्यादा विप्र बंधु को सम्मिलित करने हेतु बैठके आयोजित करे । श्री जोशी ने समस्त विप्र बंधुओं से परशुराम जयंति के समस्त आयोजनों मे बढचढ कर भाग लेने व शोभायात्रा में विशेषतौर से आने हेतु आव्हान किया । कार्यालय उद्घाटन के अवसर पर हरिश आर्य, कैलाश पालीवाल, सत्यनारायण पालीवाल, सुभाष नागला, गोविन्द पालीवाल, लज्जाशंकर नागदा, सुरेश शर्मा, भूपेश चौबीसा, ओम व्यास, वैभव आमेटा, दिनेश पानेरी, मोहित सनाढ्य के साथ कई विप्र बंधु, उपस्थित थे जिन्होने अपने विचार रखें। बैठक का संचाजन त्रिभुवननाथ व्यास ने किया व धन्यवाद के रस्म नरेन्द्र पालीवाल ने अदा किया।