फतहनगर। वार्ड 21 के पार्षद गजेन्द्रसिंह रावल ने लाभार्थियों के घरों पर जाकर पट्टे सौंपे। पार्षद की इस पहल का लोगों ने स्वागत किया है।
पार्षद के प्रयासों से तैयार 21 पट्टे लाभार्थियों को प्रदान किए गए। अपने घरों पर पट्टे देने के लिए पार्षद को आया देख लोगों की खुशी का ठिकाना नहीं रहा। पट्टा वितरण के दौरान रावल के साथ पार्षद विनोद धर्मावत, समाजसेवी भूपेन्द्रसिंह रावल, सम्पत बाफना, आर. सी. पालीवाल, कैलाश यादव, महेश यादव, सद्दीक मोहम्मद, अभिषेक जीनगर आदि उपस्थित रहे।