फतहनगर। संस्था प्रधानों का दायित्व है कि वे यह सुनिश्चित करे कि पालनहार योजना से कोई भी बालक वंचित नहीं रहे। विद्यालयों में सरकार द्वारा जारी किए कोविड के निर्देशो की पालना अक्षरशः करें। साठ वर्ष से ऊपर के सभी व्यक्तियों व बीमारियों से ग्रसित 45 से उपर के लोगो के टीकाकरण में सहयोग की अपील करते हुए उपखंड अधिकारी ने ग्रामीणों को टीकाकरण की जानकारी व जागरूकता फैलाने का आह्वान किया।
मावली उपखण्ड मुख्यालय स्थित राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में सोमवार को ब्लॉक के सभी उच्च माध्यमिक एवं माध्यमिक विद्यालयों के संस्था प्रधानों की निष्पादक समिति की बैठक में उपखण्ड अधिकारी मयंक मनीष अध्यक्षता करते हुए संबोधित कर रहे थे।
उपखण्ड अधिकारी मयंक मनीष ने कार्यक्रम में समायोजन पश्चात बंद विद्यालय भवनों का उपयोग करते हुए उनकी देखरेख करने,पानी की समुचित व्यवस्था करवाने, भूमि का आवंटन करवाने, पट्टे बनवाने, खेल मैदान के आवंटन पश्चात नरेगा से कार्य करवाने ताकि बालको को खेलने के अवसर मिल सके, परीक्षा परिणाम पर ध्यान देने, रोस्टर व्यवस्था करने आदि के भी निर्देश दिए। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पूर्व विधायक व प्रधान पुष्कर लाल डांगी थे। मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी प्रकाश चंद्र चौधरी ने समान परीक्षा व्यवस्था, स्थानीय स्तर पर होने वाली परिक्षाओ, बोर्ड परिक्षाओ के संबंध में निर्देश दिए। इस दौरान डबोक पी ई ई ओ लालूराम गरासिया ने पी ई ई ओ क्षेत्रों में आने वाली विभिन्न समस्याओं से अवगत कराया। अतिरिक्त मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी मोहम्मद अंसार काजी, संदर्भ व्यक्ति शिव शंकर आमेटा, मुकेश त्रिवेदी ने गतिविधियों की जानकारी दी। बैठक में सभी राजकीय उच्च माध्यमिक और माध्यमिक विद्यालयों के संस्था प्रधानों के साथ द्वारकेश जोशी,कांतिलाल करेला कमलेश त्रिवेदी, चुन्नीलाल अहीर, दिनेश जोशी, पवन नागौरी आदि उपस्थित थे।