फतहनगर। पालिका उपाध्यक्ष नीतिन सेठिया को आज नया बाजार में संतरों से तोला गया तथा भाजपा के निर्वाचित पार्षदों का बहुमान किया गया।
मोबाइल फन जोन के बाहर आयोजित इस आयोजन में शाम 6बजे ढोल ढमाकों के साथ सेठिया को संतरों से तोला गया। इससे पूर्व सेठिया का पगड़ी व उपरने द्वारा स्वागत किया गया। पार्षद गजेन्द्रसिंह रावल,विनोद धर्मावत,श्रीमती दीपमाला चावड़ा, हेमलता देवड़ा,सोहनलाल खटीक, लालीदेवी बैरवा आदि का भी बहुमान किया गया। इस अवसर पर संगठनात्मक रूप से भाजपा मण्डल के कार्यवाहक अध्यक्ष राधेश्याम बागला,रोशनलाल खटीक, संतोष प्रजापत,फूलचंद कुमावत,भाजयुमो मण्डल अध्यक्ष दीपक बड़गुर्जर, बद्रीलाल सोनी,सुरेश सोलंकी,पूर्व पार्षद मनोहरलाल सोनी, रामेश्वरलाल सोनी, महिला मोर्चा की पूर्व जिला मंत्री रीतु अग्रवाल,पूर्व मण्डल महामंत्री समदर चावड़ा आदि का भी स्वागत मण्डल मंत्री श्रीमती सरोज सोनी व दशरथ सोनी द्वारा किया गया।
फतहनगर - सनवाड