https://www.fatehnagarnews.com
फतहनगर। शिक्षा से कोई वंचित न रहे तथा सभी बच्चों का सर्वांगीण विकास हो इसके लिए प्रदेश भर में आंगनवाड़ियां संचालित हैं। इन आंगनवाड़ियों का संचालन महिला एवं बाल विकास विभाग करता है। प्रत्येक आंगनवाड़ी पर कार्यकर्ता,सहायिका एवं सहयोगिनी लगा रखी हैं। योजना पर सरकार भी काफी खर्च कर रही है लेकिन फतहनगर-सनवाड़ पालिका क्षेत्र में आंगनवाड़ियों का अपना भवन नहीं हैं। कुछ आंगनवाड़ियां स्कूलों में मर्ज कर दी गई है लेकिन कुछ ऐसी भी हैं जो मर्ज के दायरे से बाहर हैं। ऐसे में ये आंगनवाड़ियां सामुदायिक भवनों में संचालित हो रही है। वार्ड 14 में जनता कॉलोनी में आंगनवाड़ी चल रही है जो कि सामुदायिक भवन में है। यहां एक कमरे में आंगनवाड़ी है। इसमें बिजली का कनेक्शन तक नहीं है। ऐसे में भीषण गर्मी में नन्हें बच्चे परेशान होते हैं। स्कूलों में ग्रीष्मावकाश है लेकिन गर्मी में भी आंगनवाड़ियां चल रही है। ऐसे में इन पर हवा के लिए बिजली एवं पंखों की निहायत आवश्यकता है लेकिन सामुदायिक भवन में बिजली कौन दें। ऐसी ही स्थिति वार्ड 19 की आंगनवाड़ी की भी है जहां पर आवरीमाता मंदिर प्रांगण स्थित एक समाज की सराय में इसे संचालित किया जा रहा है। यहां भी बिजली,पंखे आदि की व्यवस्था नहीं होने से बच्चे परेशान होते हें। वार्ड 18 कच्ची बस्ती में आंगनवाड़ी सामुदायिक भवन में संचालित हो रही है। बिजली व पंखा यहां भी नहीं है।
पालिकाध्यक्ष का कहना है-
आंगनवाड़ी केन्द्रों पर बिजली कनेक्शन करवाने को वरीयता से लिया जाएगा। नन्हें बच्चों को गर्मी में परेशान नहीं होना पड़े इसके लिए पालिका पूरा सहयोग करेगी।
ज्ञानचंद पाटोदी,
अध्यक्ष,नगरपालिका फतहनगर-सनवाड़।