फतहनगर। निकाय चुनाव को लेकर भाजपा का शनिवार को चुनाव कार्यालय शुरू हो गया। कार्यालय का विधिवत उद्घाटन यहा के.आर.जी.गार्डन में दोपहर 12.15 बजे किया गया। विधायक धर्मनारायण जोशी,भाजपा जिला उपाध्यक्ष गणपतलाल स्वर्णकार,प्रभारी दिनेश कावड़िया,मण्डल अध्यक्ष नीतिन सेठिया,निवर्तमान पालिकाध्यक्ष राजेश चपलोत,भाजपा के वरिष्ठ नेता कल्याणसिंह पोखरना,पूर्व अध्यक्ष सुनील डांगी समेत अन्य ने पूजा अर्चना कर चुनाव कार्यालय का शुभारंभ किया। विधायक जोशी ने फीता काटा। वक्ताओं ने पालिका चुनाव को लेकर विचार भी व्यक्त किए। वार्ड 1 से 25 तक के लिए उम्मीद्वारों के आवेदन भी लिए गए। इस अवसर पर जिला महामंत्री नरेंद्र आसोलिया, महामंत्री अशोक मोर, फूलचंद कुमावत,रोशन खटीक,चुनाव संयोजक मांगीलाल सांखला, घनश्याम मंगल, मनोहरलाल चपलोत,हेमेंद्र सिंह राणावत, पूर्व अध्यक्ष महेश सोनी,पूर्व पार्षद मुकेश खटीक,गोरधन सोनी, पूर्व जिलामंत्री ऋतु अग्रवाल, सचिन खटीक, श्रवण खटीक, युवा मोर्चा अध्यक्ष दीपक बडगुर्जर, महामंत्री संतोष प्रजापत, किसान मोर्चा मावली अध्यक्ष भंवर सिंह चूंडावत, पंचायत समिति सदस्य भोमसिंह चूंडावत, बादलदेव सिंह,लादु चंडालिया, अमित बंसल, रमेशदास वैष्णव, बाबू चोपड़ा,शैलेष मीणा, दीपक पालीवाल,भुवनेश पूरी, गजेंद्र सिंह, भाविन जैन, दीपक अग्रवाल, कालूलाल मेनारिया, गोपीलाल चैबीसा सहित अन्य लोग मौजूद थे। उक्त जानकारी मिडिया प्रभारी लक्की आचार्य ने दी।
फतहनगर - सनवाड