फतहनगर। पालिका चुनावों की तारीख का एलान होने के साथ ही भाजपा व कांग्रेस ने कवायद शुरू कर दी है। रविवार को भाजपा की बैठक होने के बाद सनवाड़ से कांग्रेस ने अपना अभियान शुरू किया है। कांग्रेस की बैठक अखाड़ा मंदिर पर प्रधान पुष्करलाल डांगी की अध्यक्षता में आयोजित की गई जिसमें सनवाड़ के वार्डों पर जीत के लिए मंथन किया गया। डांगी ने सभी कार्यकर्ताओं की मंशा को देखते हुए ग्राम सनवाड़ के सभी 10 वार्डो के लिए कांग्रेस के वरिष्ठ नेता व पूर्व पार्षद शांतिलाल चंडालिया को चुनाव संयोजक नियुक्त किया।
बैठक में पूर्व पालिकाध्यक्ष गोकल गमेती,वरदीशंकर बुनकर,पूर्व प्रधान बाबुलाल खटीक,मावली विधानसभा यूथ अध्यक्ष रौनक गर्ग, फतहनगर यूथ अध्यक्ष नितेशपुरी गोस्वामी, पूर्व पार्षद नारायण धाबाई, हजारीलाल जाट, भगवतसिंह राठौड़, मनोहर त्रिपाठी, राधेश्याम शर्मा,बाबूलाल विजयवर्गीय, माधुपुरी गोस्वामी, भेरूपुरी गोस्वामी, विनोद यादव, दलीचंद भील, मोहन जीनगर, पूर्व नगर अध्यक्ष सत्य नारायण अग्रवाल, नगर संगठन महामंत्री गोपाल सोनी, महासचिव ओमप्रकाश बारबर, नरेश जाट, ललित त्रिपाठी, देवीलाल तेली समेत अन्य उपस्थित थे।
Home>>फतहनगर - सनवाड>>पालिका चुनाव को लेकर कांग्रेस की बैठक,शांतिलाल चण्डालिया को बनाया सनवाड़ संयोजक
फतहनगर - सनवाड