फतहनगर। पिछले दिनों कड़ाके की ठण्ड के चलते पाला पड़ने से क्षेत्र में रबी फसलों को नुकसान पहुंचा है।
चंगेड़ी के काश्तकार देवीलाल जाट ने बताया कि उसने 10 बीघा क्षेत्र में तुलसी की फसल बोई थी। फसल भी अच्छी खासी लहलहा रही थी लेकिन पाला गिरने से फसल पूरी तरह से नष्ट हो चकी है। इसके अलावा जिन किसानों के खेतों में चने आदि की फसलों में भी नुकसान पहुंचा है। किसानों ने नुकसान का आंकलन करवा कर मुआवजे की मांग की है।
फतहनगर - सनवाड