उदयपुर, 28 फरवरी। सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग उदयपुर के तत्वावधान में संभव संस्थान भीलवाड़ा द्वारा स्व श्री गुरुशरण छाबड़ा जन जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में सोमवार को बड़गाँव ग्राम पंचायत के पालडी गांव में नशा मुक्ति जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि ज़िला कलेक्टर ताराचंद मीणा ने इस अभियान की सराहना करते हुए इसके व्यापक प्रचार-प्रसार के साथ अधिक से अधिक लोगों को प्रेरित करने की बात कही। उन्होंने कार्यक्रम में मौजूद विद्यार्थियों एवं ग्रामीणों को नशे के दुष्प्रभाव बताते हुए नशे से दूर रहने का आह्वान किया। विशिष्ट अतिथि सामाजिक न्याय अधिकारिता विभाग के उपनिदेशक मान्धाता सिंह, स्थानीय सरपंच संजय शर्मा, पंचायत समिति सदस्य भुवनेश व्यास, उपसरपंच श्रीमती मीनाक्षी सुथार आदि ने नशे के भी दुष्प्रभाव बताते हुए नशा नहीं करने, युवा पीढ़ी को नशे से बचाने के लिए ग्रामवासियों को प्रेरित किया।
इस दौरान लोक कलाकारों ने नुक्कड़ नाटक व कठपुतली के माध्यम से नशा नहीं करने के लिए प्रेरित किया। कार्यक्रम के बाद अतिथियों ने नशा मुक्ति के लिए प्रेरित करते बैनर-पोस्टर से सुसज्जित वाहन दल को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया। कार्यक्रम में महात्मा गांधी उमावि बड़गांव की प्रधानाध्यापिक श्रीमती वंदना गिलुण्डिया, राप्रावि पालडी के अध्यापक ललित शर्मा, श्रीमती रेखा शर्मा, सुरेश बत्रा सहित संस्था के सदस्य शैलेश जैन, शुभम ओझा, विद्यार्थीगण एवं बड़ी संख्या में ग्रामवासी मौजूद रहे।
Home>>उदयपुर>>पालड़ी में नशा मुक्ति जागरूकता शिविर आयोजित, नशा मुक्ति के लिए अधिक से अधिक लोगों को प्रेरित करें-कलक्टर
उदयपुर