फतहनगर । यहां के पावनधाम में रविवार को श्री सौभाग्य शिशु सेवा केंद्र का पुनः शुभारंभ मेवाड़ उप प्रवर्तक कोमल मुनि एवं विजय प्रभा म . सा. के सानिध्य में किया गया । उक्त शिशु सेवा केंद्र कोरोना काल के दौरान बंद कर दिया गया था । अब इसकी सेवाएं नियमित रूप से हर सप्ताह के प्रत्येक रविवार को उपलब्ध रहेगी । अंबेश गुरु मेमोरियल संस्थान के तत्वावधान में इस शिशु सेवा केंद्र पर शिशु रोग विशेषज्ञ डॉक्टर अरोड़ा चिकित्सा के लिए उपलब्ध रहेंगे । आज शुभारंभ पर पावन धाम संस्थान के कोषाध्यक्ष बाबूलाल उनिया, पूर्व महामंत्री पूरणमल , पारसमल बापना,राजेंद्र पोखरना खेरोदा,सहाड़ा के प्रकाश चंद्र संचेती, शांतिलाल सुराणा एवं हस्तीमल सुराणा सहित जैन समाज के प्रमुख लोग उपस्थित थे ।
फतहनगर - सनवाड