फतहनगर। सनवाड़ निवासी स्व. करणसिंह चपलोत की तृतीय पुण्यतिथि पर उनके पुत्र निर्मल व पंकज चपलोत ने राकेश मानव सेवा संस्थान को आज दो बैड एवं दो व्हील चेयर भेंट की।
इस अवसर पर राकेश मानव सेवा संस्थान के पदाधिकारियों एवं सदस्यों ने परिवारजनों का स्वागत कर उनका आभार व्यक्त किया। संस्थान के पदाधिकारियों समेत नगर के प्रबुद्धजन उपस्थित थे। संस्थान भामाशाहों की मदद से इस वक्त रोगी वाहन एवं रोगियों के लिए ई रिक्शा भी संचालित कर रहा है।