चित्तौडगढ 19 फरवरी, पिता के जन्मदिवस पर पुत्र व पुत्री ने रक्तदान कर थेलेसिमिया रोगी को राहत प्रदान की।
जानकारी के अनुसार सेवानिवृत्त पशु चिकित्सक देवेंद्र कुमार त्यागी के 66 वे जन्मदिन पर पुत्र भाजयुमो नगर अध्यक्ष गौरव त्यागी व पुत्री गरिमा त्यागी ने थेलेसिमिया रोगी 6 वर्षीय अफजल हुसैन पुत्र मो. राशिद व एक अन्य रोगी जिसे रक्त की जरूरत होने से पुत्री गरिमा ने काली बाई पत्नी उदय लाल भील को रक्तदान कर जन्मदिन का उपहार दिया। जन्मदिन के अवसर पर दुर्ग पर बंदर को आलू, बाटी एवं गौमुख में मछली को चने व गांधी नगर स्थित गौशाला में गौधन को रचका व गुड़ खिला कर पिता का जन्मदिन सेवा दिवस के रूप में मनाया।