Home>>उदयपुर>>पीपीओ जीपीओ व सीपीओ पेंशनर की प्रति ऑनलाइन निकाल पेंशनर को उपलब्ध कराए
उदयपुर

पीपीओ जीपीओ व सीपीओ पेंशनर की प्रति ऑनलाइन निकाल पेंशनर को उपलब्ध कराए

उदयपुर, 24 जनवरी। राज्य सरकार की मंशानुसार पेंशन विभाग की पेपरलेस व्यवस्था के तहत पेंशन प्रकरण के निस्तारण के बाद पेंशन अधिकृतियॉॅ ऑनलाइन आईएफपीएमएस ई-पेंशन पोर्टल के माध्यम से डाउनलोड कर पेशनर व विभाग की प्रतियॉ निकालने की सुविधा दी गई है।
पेशन विभाग की अतिरिक्त निदेशक भारती राज ने इस संबंध में संभाग के समस्त विभागों के कार्यालय अध्यक्ष व विभागाध्यक्षों को पत्र लिखकर पेंशनर की अधिकृतियॉ पोर्टल के माध्यम से निकाल कर संबंधित पेंशनर को उपलब्ध कराने को कहा है।
यह रहेगी प्रक्रिया
अतिरिक्त निदेशक ने बताया कि अधिकृतियां डाउनलोड करने के लिए सर्वप्रथम आईएफपीएमएस ई-पेंशन पोर्टल पर प्रदर्शित व्यू स्टेटस के नीचे प्रदर्शित ई-पेंशन या ईपीपीओ डाउनलाूड पर क्लिक करना होगा। तत्पश्चात् एसओ से लॉगइन कर विभाग की प्रति और पेंशनर का लॉगइन कर पेंशनर की प्रति प्राप्त की जा सकती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!