फतहनगर। श्रावण मास के दौरान चल रहे द्वारिकाधीश के हिंडोलना मनोरथ में आज पीली घटाओं में मनोरथ का आयोजन किया गया।
सावन मास के हिंडोला मनोरथ में ठाकुर जी को पीले रंग की घटाओ में सजाए ताने से उनकी सुंदरता और भी बढ़ गयी। पीले रंग की घटाओ में ठाकुर जी का श्रृंगार जिसमें उनके वस्त्र, आभूषण और मुखौटा सभी पीले रंग में रंगे गए। आज की इन घटाओं में ठाकुर जी का श्रृंगार करने से उनका सौंदर्य और भी निखर गया तथा वे और भी आकर्षक दिखने लगे। यह श्रृंगार ठाकुर जी को एक विशेष और अनोखा रूप देता है, जो सावन मास के हिंडोला मनोरथ में उनकी सुंदरता को और भी बढ़ाता है। इसके अलावा, इन घटाओ में ठाकुर जी का श्रृंगार करने से उनका आध्यात्मिक और पवित्र रूप भी उभरकर सामने आता है, जो भक्तों को उनके प्रति और भी अधिक आकर्षित करता है। शाम को दर्शनो के दौरान गवइयो द्वारा हिंडोला मनोरथ के दौरान ठाकुर जी को रिझाने के लिए सुंदर गीतों का गायन चलता रहा जिससे उनके प्रति प्रेम और भक्ति को व्यक्त किया गया। ठाकुर जी की स्तुति गान के माध्यम से करते हुए उनके गुणों और महिमा का वर्णन किया गया। ठाकुर जी को रिझाने के लिए उनकी प्रिय वस्तुओं यथा फूल, फल, मिठाई इत्यादि भी अर्पित किए गए।
फोटोः 3 फतहनगर के द्वारिकाधीश मंदिर में सज्जित ठाकुरजी का हिंडोलना।( फोटोः विकास चावड़ा)