प्रत्येक ब्लॉक से दो स्कूल होगे चयनित
चित्तौडगढ 30 दिसंबर, पी एम श्री योजना से जिले के प्रत्येक ब्लॉक के दो चुनिंदा स्कूल में विकास कार्यो को और गति मिलेगी । यह बात सांसद सी पी जोशी ने चित्तौडगढ जिले के शिक्षा विभाग के अधिकारियो से केन्द्र सरकार द्वारा पोषित विभिन्न योजनाओ के फॉलोअप के दौरान कही।
सांसद जोशी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शिक्षा के क्षेत्र में विद्यालयो में मूलभूत सुविधाओ के विस्तार के लिए मिशन मोड के तहत विभिन्न योजनाए चलाई है। विद्यालय में नवीन कक्षा कक्ष निर्माण, मरम्मत कार्य, वोकेशनल कोर्स,अटल टिंनकरिग लैब सहित कई कार्यो के लिए विभिन्न योजनाए है जिससे देशभर में स्कूली शिक्षा के क्षेत्र में अभूतपूर्व परिवर्तन हुआ है। केन्द्र सरकार की इन योजनाओ से विद्यालय मे स्थायी विकास कार्य हुए है।
इस दौरान मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी प्रमोद दशोरा ने सांसद जोशी को इस योजना के संबंध में आग्रह करते हुए बताया कि इस योजना के तहत विद्यालयों का चयन चैलेन्ज मोड़ के माध्यम से किया गया। इस योजना के लिए ऑन लाईन पोर्टल पर उन्ही विद्यालयों ने आवेदन किया है जिसकी सूची बेंच मार्क विद्यालय के रूप में प्रदर्शित हुई है। इन विद्यालयों को आवेदन के लिए विद्यालय के इन्फ्रास्ट्रक्चर/भौतिक संसाधन/सेफ्टी/शैक्षणिक स्टाफ/पीएम पोषण/लर्निंग आउट कम/व्यावसायिक शिक्षा/हरित गतिविधि/सामुदायिक गतिविधियों पर आधारित प्रश्नोत्तरी को ऑनलाईन भरा गया एवं उसके अंक भार दिए जावें।उक्त स्कोर के आधार विद्यालयों का चयन के लिए विभाग द्वारा गठित टीम द्वारा भौतिक सत्यापन की रिपोर्ट तैयार की जायेगी। इस आधार पर प्रत्येक ब्लॉक से दो विद्यालयों का चयन किया जायेगा, जिसमें एक विद्यालय उच्च माध्यामिक स्तर की एवं एक विद्यालय प्राथमिक स्तर का होगा। यह विद्यालय उस क्षैत्र के लिए सेंटर ऑफ एक्सीलेंस के रूप में विकसित किये जायेगें। जो उस क्षैत्र में शिक्षा एवं छात्रों के समग्र विकास में कार्य करेगें।स्थानीय जिले के लिए बेंच मार्क विद्यालय के लिउ 462 विद्यालयों का चयन हुआ। जिसमें से 258 विद्यालय स्कोर के आधार पर उत्तीर्ण हुए। इन विद्यालयों में से प्रत्येक ब्लॉक में 2-2 विद्यालयों का चयन किया जायेगा। इस अवसर पर चित्तौडगढ जिले में भारत सरकार की विभिन्न योजनाओ में विद्यालयो में चल रहे विकास कार्यो की प्रगति का फॉलोअप भी लिया।