जयपुर, 26 फरवरी। सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता राज्य मंत्री श्री राजेंद्र सिंह यादव ने जामड़ोली स्थित मानसिक विमंदित महिला एवं बाल कल्याण पुनर्वास गृह में सोलर प्लांट का उद्धाटन किया। साथ ही परिसर में स्थित राजकीय विशेष विद्यालय, मानसिक विमंदित गृह, फिजियोथैरेपी कक्ष, देवनारायण कन्या छात्रावास एवं वृद्धाश्रम का निरीक्षण किया।
उल्लेखनीय है कि इण्डियन ऑयल कॉरपोरेशन लिमिटेड ने कॉरपोरेट सोशल रिस्पांसिबिलिटी (सीएसआर) के तहत मानसिक विमंदित महिला एवं बाल कल्याण पुनर्वास गृह में 50 किलोवाट और विशेष विद्यालय में 30 किलोवाट क्षमता के सोलर प्लांट लगाए गये हैं। करीब 320 आवासियों को इसका फायदा मिलेगा।
इस अवसर पर निःशक्तजन आयुक्त एवं शासन सचिव श्री गजानंद शर्मा, आदर्श नगर विधायक श्री रफीक खान, इण्डियन ऑयल कॉरपोरेशन लिमिटेड के पश्चिमी क्षेत्र पाइपलाइंस गोरीदड़ के कार्यकारी निदेशक श्री डी. के. बनर्जी, संयुक्त निदेशक अशोक जांगीड़, अधीक्षक डॉ. अजय मीना सहित अन्य जनप्रतिनिधि एवं अधिकारी उपस्थित रहे।
Home>>देश प्रदेश>>पुनर्वास गृह में लगे सोलर प्लांट; सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता राज्य मंत्री ने किया उद्घाटन
देश प्रदेश