मावली। राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत द्वारा बुधवार को विधानसभा में प्रस्तुत बजट में पुरानी पेंशन लागू करने की घोषणा करने पर कर्मचारियों ने एक दूसरे को मिठाई खिलाकर एवं आतिशबाजी कर खुशी का इज़हार किया।
राजस्थान शिक्षक एवं पंचायतीराज शिक्षक एवं पंचायतीराज कर्मचारी संघ मावली ब्लॉक अध्यक्ष देवीलाल जाट व दिनेश बोरीवाल के नेतृत्व में शिक्षक व कर्मचारियों ने मावली चौराहे पर पटाखे फोड़ कर एवं मिठाई बांटकर जश्न मनाया गया । इस अवसर पर हिम्मत सिंह आसोलिया,हिम्मत सिंह राव,हरिदेव बिश्नोई,,पवन खटीक ,वगताराम चौधरी,पंकज चौधरी , जगदीशचन्द्र जाट, हरचंद राम मेघवाल, राजेन्द्र महिया ,विनोद जाट, कविन्द्र शर्मा शर्मा ,मुक्तानंद शर्मा हीरा लाल गुर्जर ,पंकज शर्मा, निर्भय सिंह ,हरीश दाधीच ,,महेश विजयवर्गीय ,अनिल आमेटा ,निरंजन मीणा,वीरेन्द्र आंजना सहित सभी शिक्षक साथियो ने मुख्यमंत्री गहलोत द्वारा बजट में 2004 के बाद नियुक्त सभी कर्मचारियों को अंशदायी पेंशन योजना के बजाय पुरानी पेंशन का लाभ देने की घोषणा का स्वागत करते हुए राज्य सरकार के प्रति कृतज्ञता प्रकट की।
Home>>मावली>>पुरानी पेंशन लागू करने पर खुशी की लहर, कर्मचारियों ने मिठाई व आतिशबाजी से किया खुशी का इज़हार…
मावली