फतहनगर। कोरोना महामारी के चलते लगे लॉक डाउन की पालना करवाने को लेकर स्थानीय पुलिस के जवानों ने रूट मार्च किया। रूट मार्च नगर के प्रमुख मार्गो से होकर गुजरा तथा लोगों से अपील की कि वे गाइडलाइन का पालन करते हुए अपने घरों से बाहर नहीं निकले। इधर रविवार की शाम प्रताप चौराहे के समीप पुलिया पर पुलिस ने लोग डाउन तोड़कर पैदल एवं वाहनों पर निकल रहे लोगों के चालान बनाते हुए उन्हें लॉक डाउन की पालना करने को पाबंद किया।