उदयपुर। रोटरी क्लब ऑफ मेवाड़ की तरफ से होटल शौर्यगढ़ में प्रान्तपाल राजेश अग्रवाल व एयरपोर्ट की डायरेक्टर नन्दिता भट्ट ने लवीना विकास सेवा संस्थान ओंगना के निदेशक भरत कुमार पूर्बिया व व्यवस्थापिका प्रमीला पूर्बिया को ओपन शेल्टर होम का कोरोना समय मे सरकार से बिना अनुदान मिले सर्वश्रेष्ठ संचालन हेतु मोमेंटो व उपरणा ओढा कोरोना यौद्धा सम्मान दिया गया। साथ ही रोटरी क्लब ऑफ मेवाड़ द्वारा शीघ्र होम में आर ओ प्लांट लगवाने की घोषणा भी की गई।