मावली। साहित्यकार श्री तरुणी दाधीच, अधिवक्ता श्री राजेश दाधीच,पेंटिंग के प्रोफेसर श्री गगन बिहारी दाधीच, मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी प्रतापगढ़ श्री युगल बिहारी दाधीच,वरिष्ठ पत्रकार भूपेश दाधीच व पत्रकार मनीष दाधीच के पिताश्री डॉ. श्री उमाशंकर जी शास्त्री (पूर्व जिला आयुवेर्दिक अधिकारी) का शनिवार को सांय 6 बजे निधन हो गया है। अंतिम यात्रा रविवार सुबह 9 बजे पैतृक निवास 6 स्टेशन रोड़ मावली जंक्शन से रवाना होगी। श्री दाधीच के निधन पर पत्रकार जगत सहित अन्य लोगों ने भी सोशल मिडिया के जरिए श्रद्धांजलि दी है।