जयपुर। ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज मंत्री एवं भरतपुर जिला प्रभारी श्री रमेश मीणा ने भरतपुर के पंचायत समिति नगर परिसर में मंगलवार को जनसुनवाई की।
जनसुनवाई के दौरान उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि राज्य सरकार की मंशा के अनुरूप आमजन की मूलभूत सुविधाएं आवश्यक रूप से मुहैया कराए। उन्होंने कहा कि गर्मी के मौसम को मध्यनजर रखते हुए विद्युत एवं पेयजल की पर्याप्त आपूर्ति सुनिश्चित रखें तथा पेयजल एवं विद्युत के संबंध में आने वाली शिकायतों का प्राथमिकता से तत्काल निस्तारण करें। उन्होंने यह भी निर्देश दिए कि विद्युत एवं पेयजल की आपूर्ति की समस्याओं, व्यवधानों एवं निराकरण के संबंध में सोशल मीडिया, समाचार पत्रों के माध्यम से जनता को अवगत कराते रहें, जिससे आमजन इस संबंध में जागरुक रहे। उन्होंने एनएचआई के अधिकारियों को निर्देश दिए कि खेड़ली-पहाड़ी वायां नगर सड़क की गुणवत्ता में सुधार लाए। उन्होंने ग्राम पंचायत जालूकी एवं नगर क्षेत्र की चंबल परियोजना के तहत क्षतिग्रस्त सड़कों को तत्काल मरम्मत कराने के निर्देश अधीक्षण अभियन्ता चंबल परियोजना को दिए तथा मोराका ग्राम सेवा सहकारी समिति के सचिव के आधीन तीन ग्राम पंचायत होने के कारण सहकारी ऋणों का भुगतान समय पर नहीं होने की शिकायत कर उन्होंने ग्राम पंचायत स्तर पर सहकारी समितियों का गठन कर ऋण भुगतान किए जाने के निर्देश दिए।
जिला कलक्टर श्री आलोक रंजन ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि जनसुनवाई के दौरान संभवतः 80 प्रतिशत प्रकरण पेयजल एवं विद्युत समस्याओं के संबंध में प्राप्त हुए हैं। अधिकारी इन समस्याओं का शीघ्र निस्तारण करने के लिए कार्ययोजना बनाए। उन्होंने चंबल पेयजल परियोजना के अधिकारियों को निर्दश दिए कि पर्याप्त मात्रा में चंबल पेयजल उपलब्ध कराए, जिससे आपूर्ति व्यवस्थित रखी जा सके। उन्होंने जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग के अधीक्षण अभियन्ता को निर्देश दिए कि पेयजल विहीन क्षेत्रों में टैंकरों के माध्यम से पेयजल आपूर्ति किया जाना सुनिश्चित करें।
नगर विधायक श्री वाजिब अली ने कहा कि चंबल पेयजल परियोजना के ठेकेदार द्वारा काम बंद करने पर उसके विरूद्ध नियमानुसार कार्यवाही करें। उन्होंने नगर की आबादी क्षेत्र की पेयजल विहीन बस्तियों में पेयजल पाईपलाइन डालने के प्रस्ताव तैयार कर विभाग को भिजवाने के निर्देश दिए जिससे प्रभारी मंत्री द्वारा प्रस्ताव स्वीकृत कराया जा सके तथा सड़क के किनारे मुख्य बाजार में अधूरे पड़े नाले को शीघ्र पूरा कराने के भी निर्देश दिए। जनसुनवाई में नगरपालिका के अध्यक्ष ने कहा कि मुख्यमंत्री बजट घोशणा के तहत नगरपालिका क्षेत्र में किए जा रहे सड़क निर्माण के कार्यों के संबंध में पीडब्लयूडी विभाग द्वारा जानकारी नहीं दी जा रही है और न ही सड़कों की गुणवत्ता से संतुष्ट हैं। जनसुनवाई के दौरान वार्ड नम्बर 10, वार्ड नम्बर 25 सहित निकटवर्ती क्षेत्रों में सैकड़ों परिवादियों ने अपनी समस्याओं के संबंध में प्रभारी मंत्री को अवगत कराया जिस पर उन्होंने संबंधित विभाग के अधिकारियों को तत्काल समस्याओं के समाधान करने के निर्देश दिए।
जनसुनवाई के दौरान पंचायत समिति नगर के प्रधान डॉ. आरिफ खान, जिला पुलिस अधीक्षक श्याम सिंह, जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी श्री सुशील कुमार सहित विभिन्न विभागों के जिला स्तरीय अधिकारी मौजूद रहे।