राजसमंद. जिले के उलपुरा गांव में एक पैंथर का रेस्क्यू किया गया है. नदी वाला उलपुरा गांव में एक पैंथर अ ल सुबह ही एक पशु बाड़े में घुस गया था.पैंथर को प्राथमिक उपचार के बाद सुरक्षित छोड़ा जाएगा. वन क्षेत्र में,करीब 1 घंटे से अधिक चले ऑपरेशन के बाद पैंथर का रेस्क्यू हो पाया.