मावली ।
स्थानीय ब्लॉक कार्यालय में सेवारत कार्मिक श्री चुन्नी लाल अहीर का जन्म दिवस वृक्षारोपण कर मनाया गया । मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी समग्र शिक्षा-मावली कार्यालय स्टाफ की उपस्थिति में वृक्षारोपण किया गया । गत वर्षों के पौधौं की सिंचाई कार्य एवं रख ऱखाव के साथ ही आज मंगलवार को वृक्षारोपण कर पानी पीलाने का कार्य किया गया।
वृक्षारोपण कार्यक्रम में रमेश बड़गुर्जर,भगवत प्रसाद बुनकर, पृथ्वी राज सालवी, रमेश कुमारी ,पवन कुमार नागौरी,सब्बीर हुसैन मैवाती,नारायण सिंह , द्वारकेश जोशी,चुन्नी लाल अहीर सहित कार्यालय स्टाफ उपस्थिति रहे ।