उदयपुर, 04 जून। ज्येष्ठ शुक्ल पूर्णिमा पर परम्परानुसार प्रताप गौरव केन्द्र ‘राष्ट्रीय तीर्थ’ स्थित श्रीनाथजी मंदिर में आम का भोग धराया गया।
केन्द्र निदेशक अनुराग सक्सेना ने बताया कि ज्येष्ठ शुक्ल पूर्णिमा पर मेवाड़ में भगवान श्रीकृष्ण व उनके स्वरूपों को आम का भोग लगाने की परम्परा है। इसी के तहत प्रताप गौरव केन्द्र में स्थित श्रीनाथजी मंदिर में रविवार को 25 किलो आम का भोग लगाया गया। उल्लेखनीय है कि परिसर में भक्ति धाम स्थित है जिसमें नौ मंदिरों का समूह है। इन मंदिरों में मेवाड़ के आराध्य एकलिंगजी, श्रीनाथजी, द्वारकाधीशजी, चारभुजाजी, सांवरियाजी, चामुंडा माता, केसरियाजी, राम दरबार तथा गणेशजी के मंदिर शामिल हैं। यहां नित्य-नियम से पूजा होती है।