फतहनगर। प्रताप जयन्ती के अवसर पर आज निकली शोभायात्रा का दर्जी समाज ने पुष्पवृष्टि कर स्वागत किया।
आवरीमाता शक्तिपीठ से रवाना होकर जब शोभायात्रा हिमाड़ियाजी बावजी के यहां पहुंची तब पीपा क्षत्रिय दर्जी समाज के लोगों ने शोभायात्रा का पृष्पवृष्टि के साथ स्वागत किया। प्रताप चैराहा स्थित प्रताप स्मारक पर भी समाजजनों ने बारी-बारी से पुष्पांजलि अर्पित की। इस दौरान फतहनगर पीपा क्षत्रिय समाज के संरक्षक लक्ष्मण सोलंकी, समाज अध्यक्ष सुरेश सोलंकी, महामंत्री मनोज पंवार, उपाध्यक्ष प्रकाश देवड़ा, सत्यनारायण पंवार, दिनेश सोलंकी, प्रचार प्रसार मंत्री नरेंद्र गोयल, हरीश पंवार, राकेश कुमार आडा, पवन भाटी, विकास पंवार, मुकेश सोलंकी,महेश सोलंकी एवं महिला मोर्चा अध्यक्ष उमा देवड़ा, उर्मिला सोलंकी आदि समाज बंधु उपस्थित थे।
Home>>फतहनगर - सनवाड>>प्रताप जयन्तीः पीपा क्षत्रिय दर्जी समाज ने पुष्पवृष्टि कर किया शोभायात्रा का स्वागत
फतहनगर - सनवाड