फतहनगर। फाॅस्टर भारतीय पर्यावरण सोसाइटी ईन्टाली एवं श्रीकल्याणेश्वरी चेरिटेबल ट्रस्ट द्वारा फतह एकेडमी फतहनगर सभागार में राष्ट्रीय गोल्ड टैलेंट प्रतियोगिता सम्मान समारोह का आयोजन मंगलवार शाम 4 बजे होगा। फास्टर के निदेशक ललित नारायण आमेटा के अनुसार कोरोनाकाल में घर बैठे प्रतिभागियों को प्रदेश स्तरीय एवं राष्ट्रीय स्तर पर प्रतियोगिता का आयोजन कर समाज को मुख्यधारा से जोड़ने में अहम भूमिका निभाई। प्रतियोगिता में 21 श्रेष्ठ प्रतिभागी का सम्मान समारोह की अध्यक्षता संस्था के मुख्य संरक्षक बसंत कुमार त्रिपाठी करेंगे एवं मुख्य अतिथि मयंक मनीष उपखंड अधिकारी मावली,विशिष्ट अतिथि शशि कमल नाबार्ड जिला विकास प्रबंधक उदयपुर, राज कुंवर किशनावत सचिव कृषि उपज मंडी फतहनगर, डॉ अभिनव शर्मा उप तहसीलदार सनवाड एवं डॉ विजय जैन चिकित्सा अधिकारी प्रभारी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र फतहनगर, नाका प्रभारी वनरेंज मावली सुरेश चंद्र शर्मा रहेंगे। कार्यक्रम के विशेष आमंत्रित अतिथि सत्यनारायण अग्रवाल प्रबंधक ऑयल इंडस्ट्री फतहनगर, अशोक कटारिया प्रबंधक गम इंडस्ट्री फतहनगर, डॉ. जैनेंद्र कुमार जैन समाज सेवी फतहनगर और भगवती जोशी राष्ट्रीय युवा पुरस्कार विजेता भारत सरकार के सानिध्य में सम्मान कार्यक्रम संपन्न होगा।