फतहनगर। विकास पुरूष पूर्व पालिकाध्यक्ष ज्ञानचंद पाटोदी की प्रथम पुण्यतिथि पर पाटोदी परिवार ने यहां की श्रीकृष्ण महावीर गौ शाला में गायों को हरा चारा एवं लापसी वितरण कर गौ सेवा का लाभ लिया।
इस अवसर पर पाटोदी के भ्राता धर्मचंद पाटोदी,अमित,सुमित,गौ शाला अध्यक्ष कैलाषचन्द्र अग्रवाल,मांगीलाल सांखला,हुकुमसिंह,मनीष गोयल,नरेष मण्डोवरा आदि भी उपस्थित थे।