फतहनगर। डबोक क्षेत्र के धुणीमाता में सोमवार को राष्ट्रीय मजदूर कांग्रेस(इंटक) राजस्थान की 177वीं बैठक मालवीय लौहार समाज की धर्मशाला में आयोजित हुई जिसमें मुख्य अतिथि इंटक के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ.जी.संजीव रेड्डी थे व अध्यक्षता राजस्थान इंटक प्रदेशाध्यक्ष जगदीश राज श्रीमाली ने की। बैठक में राजस्थान के सभी जिलों से इंटक,युवा इंटक, महिला इंटक व सेवादल इंटक के प्रदेश पदाधिकारियों व जिलाध्यक्षों ने भाग लिया। बैठक में 14 सूत्रीय एजेंडे पर चर्चा करते हुए श्रमिकों की समस्याओं व मांगों के बारे में सर्वसम्मति से प्रस्ताव पारित किए। सभा को सम्बोधित करते हुए डॉ. रेड्डी ने कहा कि आजादी के बाद कांग्रेस सरकार ने श्रमिकों के हितों के लिए जो कानून बनाये उनको केन्द्र की मोदी सरकार ने समाप्त कर दिए व मालिकों के हितों को सरंक्षित करने वाले 4 नए कानून अप्रैल 2021 से लागू कर रहे है जिससे श्रमिकों का शोषण होना निश्चित है व आजादी के बाद नेहरू,इंदिरा,राजीव व मनमोहन सिंह की कांग्रेस सरकारों ने जो जनता के हितों व सुविधाओं के लिए जो सार्वजनिक उपक्रम बनाये उनको केन्द्र की मोदी सरकार कौड़ियों के दाम बेच रही है जिससे सरकारी सम्पति का नामोनिशान मिटने के साथ साथ मजदूरों का शोषण होना निश्चित है। आज के समय पेट्रोल,डीजल व गैस के दाम आसमान छू रहे है और बेरोजगारी बेलगाम बढ़ रही है जिससे आम आदमी का जीना मुश्किल हो रहा है। सभा को सम्बोधित करते हुए श्रीमाली ने कहा कि मजदूरों के हकों को पाने के लिए डॉ. रेड्डी के नेतृत्व में केंद्रीय श्रम संगठनों द्वारा केन्द्र सरकार की मजदूर विरोधी नीतियों व निजीकरण के खिलाफ जब भी विरोध प्रदर्शन करेंगे उसमें प्रदेश इंटक सक्रियता से भाग लेंगी और मजदूरों के साथ जो शोषण हो रहा है उसके लिए हर स्तर पर लड़ने के लिए तैयार रहेंगे। श्रीमाली ने कहा कि मोदी ने सत्ता पाने के जो झूठें वायदे किए उसे जनता अब जान चुकी है व समय आने पर जनता व मजदूर वर्ग जरूर जवाब देंगे। बैठक में प्रदेश में होने वाले चारों उपचुनावों में कांग्रेस पार्टी को समर्थन देने का प्रस्ताव भी सर्वसम्मति से पारित किया। डॉ. रेड्डी के मेवाड़ आगमन पर श्रीमाली ने उन्हें मेवाड़ी पगड़ी व शॉल ओड़ा कर और युवा इंटक ने युवा इंटक प्रदेशाध्यक्ष नारायण गुर्जर के नेतृत्व में 51 किलो की फूलों की माला पहना कर स्वागत किया। कोरोना काल में श्रीमाली द्वारा बिना जान की परवाह किए बिना इंटक की 12 नई यूनियनें बनाने के साथ जरूरतमंदों को मास्क,सेनेटाइजर व राशन किट वितरित करने व मेडिकल केम्पों के माध्यम से निःशुल्क मेडिकल सहायता प्रदान करने के लिए डॉ रेड्डी ने श्रीमाली को शॉल ओढ़ाकर कर व अभिनंदन पत्र प्रदान कर सम्मानित किया। गत वर्ष में अच्छा काम करने वाले इंटक,युवा इंटक व महिला इंटक पदाधिकारियों को डॉ. रेड्डी ने सम्मानित किया।