उदयपुर 8 जनवरी भारतीय जनता पार्टी सहकारिता प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक प्रमोद सामर उदयपुर डेयरी की अध्यक्ष डॉक्टर गीता पटेल जिला सहकारी संघ अध्यक्ष डायलाना लबाना उपाध्यक्ष किरण नागौरी महिला सहकारी बैंक के अध्यक्ष विद्या किरण अग्रवाल बैंक की पूर्व अध्यक्ष डॉ किरण जैन भूमि विकास बैंक के अध्यक्ष रेवा शंकर गायरी उदयपुर शहर प्रकोष्ठ अध्यक्ष देवनारायण धाबाई देहात अध्यक्ष केशव छाजेड़ क्रय विक्रय सहकारी समिति के अध्यक्ष एवं उपाध्यक्ष सराड़ा के डीपी मीणा शंकर पटेल सलूंबर से परमानंद मेहता उपाध्यक्ष महावीर जैन फतहनगर के शंकर पालीवाल उपाध्यक्ष शंकर जाट, सहकार संघ के पूर्व उपाध्यक्ष कुंती लाल जैन एवं सी बी सहाय ने संयुक्त बयान जारी कर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की पंजाब यात्रा के दौरान कांग्रेश नीत पंजाब सरकार एवं अधिकारियों द्वारा सुरक्षा की घोर अनदेखी लापरवाही एवं षड्यंत्र गैर जिम्मेदार इस कुकृत्य की कड़े शब्दों में निंदा करते हुए पंजाब सरकार एवं संबंधित सभी षड्यंत्रकारी राजनेताओं एवं अधिकारियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई एवं गिरफ्तारी की मांग की है सभी सहकारविदों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की यात्रा के दौरान हुए इस सुनियोजित षड्यंत्र एवं कायरता पूर्वक रखें इस घिनौनी हरकत की संपूर्ण जांच करने एवं जनता के समक्ष लाने की मांग की।
भारतीय जनता पार्टी सहकारिता प्रकोष्ठ के समस्त पदाधिकारियों ने इस बात की भी भत्सर्ना की कि यह सब वाक्या जहां गठित हुआ पाकिस्तान की बॉर्डर वहां से मात्र 10 किलोमीटर पर थी सीमा पार आतंक और प्रधानमंत्री के साथ उनका वैमनस्य देश ही नहीं पूरी दुनिया जानती है ऐसे में यदि कोई बड़ी घटना घटित हो जाती तो उसका जवाबदार कौन होता ?
आजाद हिंदुस्तान में यह कोई मामूली घटना नहीं है इस घटना के बारे में संपूर्ण जांच होनी चाहिए और इसके जिम्मेदार लोगों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जानी चाहिए।