प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने कोरोना वायरस के खिलाफ लड़ाई का नेतृत्व कर रहे कर्मवीरों के प्रति आभार व्यक्त करने के लिए आज लोगों का धन्यवाद किया। प्रधानमंत्री ने अपने अनेक ट्वीट में यह लिखा है, ‘कोरोना वायरस की लड़ाई का नेतृत्व करने वाले प्रत्येक व्यक्ति को देश ने एक मन होकर धन्यवाद अर्पित किया। देशवासियों का बहुत-बहुत आभार।’
प्रधानमंत्री ने कहा कि यह ‘कोविड-19’ के बड़े खतरे के खिलाफ लंबी लड़ाई में देश की जीत की शुरुआत भी है। प्रधानमंत्री ने लोगों से इसी संकल्प और इसी संयम के साथ स्वयं को सामाजिक दूरी या एक-दूसरे से दूरी रखने के सिद्धांत से बांधने का अनुरोध किया है।
.
कोरोना वायरस की लड़ाई का नेतृत्व करने वाले प्रत्येक व्यक्ति को देश ने एक मन होकर धन्यवाद अर्पित किया। देशवासियों का बहुत-बहुत आभार… #JantaCurfew153K5:36 PM – Mar 22, 2020Twitter Ads info and privacy44.1K people are talking about this
Narendra Modi✔@narendramodi · 3h
कोरोना वायरस की लड़ाई का नेतृत्व करने वाले प्रत्येक व्यक्ति को देश ने एक मन होकर धन्यवाद अर्पित किया। देशवासियों का बहुत-बहुत आभार… #JantaCurfew
ये धन्यवाद का नाद है, लेकिन साथ ही एक लंबी लड़ाई में विजय की शुरुआत का भी नाद है। आइए, इसी संकल्प के साथ, इसी संयम के साथ एक लंबी लड़ाई के लिए अपने आप को बंधनों (Social Distancing) में बांध लें। #JantaCurfew84.4K5:36 PM – Mar 22, 2020Twitter Ads info and privacy24K people are talking about this