फतहनगर। नगर के पंजाब नेशनल बैंक शाखा में आज प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना के तहत खाताधारक की मृत्यु होने पर मृतक के परिजन को दो लाख का चेक सौंपा गया।
मुख्य प्रबन्धक देवेन्द्र कुमार मीणा मण्डल कार्यालय उदयपुर द्वारा खाता धारक पुष्पा बाई की दुर्घटना में मृत्यु होने पर नोमिनी पति बाबूलाल खटीक को दो लाख रूपये की आर्थिक सहायता के रूप में चैक सौंपा गया। इस अवसर पर मुख्य प्रबंधक द्वारा उपस्थित समस्त ग्राहकों को सरकार द्वारा संचालित सामाजिक सुरक्षा येजनाओ में बैंक के डिजिटल लोन उत्पाद,गोल्डलोन आदि के बारे जानकारी दी। शाखा प्रबंधक जितीन्द्र नागर ने मण्डल कार्यालय सें आये अधिकारीगण,ग्राहकों का आभार व धन्यवाद ज्ञज्ञपित किया तथा सभी ग्राहकों से संचालिव बीमा योजनाओं से जुड़ने का आहवान किया। इस अवसर पर मार्केटिंग अधिकारी सुभाष चैधरी, राजभाषा अधिकारी मोहनलाल जैमिनी, कृषि प्रबंधक शैलेश कुमार, अधिकारी शाहिद अंसारी व वंदना कथूरिया, विशिष्ट सहायक प्रकाशचन्द्र प्रजापत, कैशियर लक्ष्मीनारायण शर्मा सहित कानाराम डांगी, सोनू व उपभौक्ता केसरीमल भण्डारी,छगनलाल जाट आदि उपस्थित रहे। लाभार्थी द्वारा पंजाब नेशनल बैक मण्डल कार्यालय उदयपुर तथा स्थानीय शाखा के कार्मिकों का आभार प्रकट किया गया।
फतहनगर - सनवाड