फतहनगर । पूर्व विधायक एवं मावली प्रधान पुष्कर लाल डांगी ने शुक्रवार को फतहनगर का दौरा किया। प्रधान डांगी ने यहां पर द्वारिकाधीश मंदिर अन्नकूट महोत्सव में शिरकत की तथा ठाकुर जी के दर्शन का लाभ लिया। इस अवसर पर मंदिर विकास कमेटी द्वारा प्रधान का ऊपरना ओड़ा कर स्वागत किया गया । प्रधान डांगी के साथ नगर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष थावरचंद बापना,पार्षद नरेश जाट,मनीष पालीवाल, नारायण लाल मोर, विकास लावटी सहित पार्टी के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता थे । डांगी यहां कार्यकर्ताओं से भी मिले तथा दीपावली की शुभकामनाएं दी। पार्षद नरेश जाट ने बताया कि प्रधान डांगी के प्रयासों से राज्य सरकार ने खरतांणा पंचायत के धोला का धनेरिया एवं बड़ियार पंचायत के मोरड़ी मिडिल स्कूल को सेकेंडरी स्कूल में क्रमोन्नत किया है। इस पर प्रधान डांगी का कार्यकर्ताओं ने आभार प्रकट किया।
फतहनगर - सनवाड