फतहनगर। मावली विधायक धर्मनारायण जोशी ने राजस्थान के मुख्यमंत्री अषोक गहलोत को पत्र लिखकर मावली विधानसभा के छ हजार प्रवासियों, श्रमिकों व उनके परिजनों की वापसी के लिये विधायक मद से बसों का प्रबन्ध कराने की स्वीकृति देने की मांग की है।
विधायक जोशी ने पत्र मे लिखा है कि मावली विधानसभा के प्रवासियों की बडी संख्या को देखते हुए केन्द्र व राज्य सरकार द्वारा रेल व अन्य साधनों से जो व्यवस्था की जा रही है, वो अपर्याप्त है। इसलिये राज्य सरकार विधायक मद का उपयोग लोगों की सुरक्षित घर वापसी में करें, तो यह कार्य सुगम हो सकेगा। उन्होनें पत्र में यह भी मांग की है कि जो प्रवासी बन्धु व श्रमिक अपने साधनों से अपने निवास स्थान या कार्यस्थल पर लौटना चाहते है, उन्हैं शीघ्र स्वीकृति मिलें।
जोशी ने पत्र मे लिखा है कि लाॅक डाउन में मावली विधानसभा क्षैत्र के प्रवासी राजस्थानियों की देष के विभिन्न क्षैत्रों से वापसी के संबंध में आपको यह तीसरा पत्र लिख रहा हॅू। पहले पत्र का आधा अधूरा उत्तर प्राप्त हुआ, लेकिन प्रवासी राजस्थानियों व श्रमिकों की घर वापसी में कोई उल्लेखनीय प्रगति नहीं हुई। मावली विधानसभा क्षैत्र के प्रवासी मुम्बई, सूरत, इन्दौर व दक्षिण भारत के प्रमुख शहरों सहित देष के विभिन्न भागों में है। प्रवासी राजस्थानियों व श्रमिकों की घर वापसी सुनिष्चित करावें।
उन्होनें पत्र में यह भी कहा कि पिछले दिनों राज्य की सीमा पर जो अफरा-तफरी व अव्यवस्था हुई प्रवासी नागरिकों के साथ अभद्रता व बल प्रयोग तक के विडियो आये है, जो अमानवीय व असहनीय है। प्रषासन की स्वीकृति से यात्रा कर रहे लोगों को रोककर प्रताडित किया जायें, ये कैसी संवेदनषील सरकार है ? यह विषय विचारणीय है। प्रदेष की सीमा पर चिकित्सा जांच, छाया-पानी व भोजन का प्रबन्ध हो। प्रवासी व श्रमिक बन्धु परेषान व प्रताडित न हो, जनप्रतिनिधि के नाते हमारी भी जिम्मेदारी हैं।
मावली