मावली। मावली क्षेत्र के ग्राम पंचायत फलीचडा मे राजकीय प्राथमिक विद्यालय भोजलाई मे प्रवेशोत्सव के दौरान सावन के प्रथम सप्ताह मे गाँव कालाखेत करीबन 2 किलोमीटर दूर से सात बालक/ बालिकाओं ने स्कूल में प्रवेश लिया जिसमे राजस्थान शिक्षक संघ (अम्बेडकर) के प्रदेश महामंत्री सुरेश कुमार देशबंधु द्वारा प्रवेश लेने वाले बालको का तिलक निकालकर स्वागत किया। देशबंधु ने कहा कि राष्ट्रीय शिक्षा नीति के अनुसार सभी को शिक्षा मिले। बेटी बचाओ बेटी पढाओ शिक्षा से ही समाज का समग्र विकास हो सकता है। अभिभावकों से आग्रह किया कि अधिक से अधिक बालक-बालिकाओं को विद्यालय मे प्रवेश दिलवाया जाए। प्रधानाध्यापक प्रेम सिह राजपुत ने बच्चों को सभी कक्षाओं की पुस्तकें वितरित की। सभी बालक बालिकाएं पुस्तकें मिलने पर बड़े प्रसन्न हुए।