फतहनगर. कोरोना महामारी के चलते लोग प्रशासन का तन मन और धन से सहयोग करने में पीछे नहीं हैं. मावली तहसील की विभिन्न पंचायतों में लोगों ने अपने स्तर पर ही राशि एकत्र कर भूखों को भोजन देने की तैयारी कर ली. क्षेत्र में भामाशाह किसी न किसी स्तर पर प्रशासन की मदद कर रहे हैं. गत दिवस चुंडावत खेड़ी निवासी भाजपा किसान मोर्चा मंडल अध्यक्ष भंवर सिंह चुंडावत ने घरों से साडे 5 क्विंटल अनाज एकत्र कर व पिसवया एवं पांच- 5 किलो के 110 पैकेट बनाकर मावली उपखंड पहुंचे जहां पर उन्होंने उपखंड अधिकारी को उक्त पैकेट एवं साथ ही मिर्ची के पैकेट भी प्रदान किए. इस दौरान भाजपा मावली मंडल अध्यक्ष रोशन सुथार ,मंडल महामंत्री राकेश खटवाड़ आदि भी थे. निकटवर्ती फलीचड़ा गांव में भामाशाह नेमीचंद धाकड़ ने गत दिनों निर्धन परिवारों को राशन सामग्री मुहैया करवाई थी. अब अगले 7 दिनों की राशन सामग्री भी उन्होंने तैयार कर ली है. ऐसे ही कई अनाम भामाशाह लोगों की मदद को जुटे हैं.
मावली