फतहनगर। मंहगाई से आम जनता पर प्रभाव एवं निस्तारण के लिए मूल्य निर्धारण हेतु एक स्वतंत्र विभाग एवं कमेटी के गठन के प्रस्ताव को विधेयक का अमलीजामा पहनाने को लेकर मंगलवार को जिला कलक्टर ताराचंद मीणा के माध्यम से प्रधानमंत्री एवं राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन भिजवाया गया।
कार्यक्रम कोऑर्डिनेटर ललित नारायण आमेटा के अनुसार हिन्दी दिवस पर नेशनल लेखन महासंग्राम प्रतियोगिता में देशभर से 95 प्रतिभागियों ने भाग लिया था। देश में मंहगाई का प्रभाव एवं निस्तारण के उपाय को लेकर मंथन किया गया तथा प्रस्ताव लिया गया था। आज इसी प्रस्ताव का ज्ञापन देने डॉ. कामिनी व्यास रावल,रजनी शर्मा, एडवोकेट उदित चौबीसा, दीपक शर्मा आदि पहुंचे तथा जिला कलेक्टर ताराचन्द मीणा को उक्त ज्ञापन सौंपा।
फोटोः संलग्न