फतहनगर । सोमवार को राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय जसपुरा (वल्लभनगर) में प्रारंभिक शिक्षा शारीरिक शिक्षक वाकपीठ की जिला कार्यकारिणी की बैठक आयोजित की गई । इस अवसर पर शिक्षा अधिकारियों एवम वॉकपीठ के पदाधिकारीयो द्वारा विद्यालय परिसर में पौधरोपण कार्यक्रम भी आयोजित किया गया। जिसके अंतर्गत सभी ने पौधरोपण किया। बैठक में विभागीय ने अनुसार आगामी दिनों में सत्र 2024 -25 में आयोजित किए जाने वाले 14 वर्ष आयु वर्ग के छात्र एवं छात्राओं की विभिन्न खेलो की प्रतियोगिताएं आयोजित करवाए जाने पर विचार विमर्श करते हुए खेलों के लिए आयोजन स्थल तथा आयोजन की तिथियां तय करने पर विचार विमर्श किया गया। बैठक के मुख्य अतिथि मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी वल्लभनगर अनिल पोरवाल थे। विशिष्ट अतिथि अतिरिक्त मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी वल्लभनगर गोपाल मेनारिया संदर्भ व्यक्ति प्रकाश मेनारिया ,प्रारंभिक शिक्षा शारीरिक शिक्षक वाकपीठ के अध्यक्ष विजय लाल मेनारिया, वॉकपीठ सचिव जगन्नाथ सिंह चुंडावत, जिला खेलकूद संचालन समिति के युगल किशोर शर्मा दीपक राणावत और बलवीर सिंह राठौड़ , जिला कार्यकारिणी के शंभू सिंह राठौड़ ,हनुमंत रावल, प्रवीण कुमार जैन तथा पीईईओ गुंपडी कमल जोशी,
राउमावि गुंपड़ा के प्रधानाचार्य भंवर सिंह राठौड़, राजस्थान सॉफ्टबॉल संघ के सचिव करण सिंह चुंडावत, डाइट व्याख्याता लक्ष्मण दास वैष्णव, राजस्थान शिक्षक संघ राष्ट्रीय के जिला अध्यक्ष पुष्पेंद्र सिंह झाला, शैक्षिक प्रकोष्ठ के राजेंद्र सिंह सारंगदेवोत ,संयुक्त जिला मंत्री हेमंत मेनारिया, कोषाध्यक्ष मंगल जैन आदि थे। प्रा. शिक्षा शारीरिक शिक्षक वाक्पीठ के जिला मीडिया प्रभारी गोपाल मेहता मेनारिया ने बताया कि बैठक की शुरुआत मां सरस्वती को दीप प्रज्ज्वलित कर की गई । जसपुरा विद्यालय के संस्था प्रधान कालू लाल डांगी ,शारीरिक शिक्षक बलबीर सिंह राठौड़ एवं विद्यालय के एवम स्टाफ द्वारा समस्त अतिथियों का तिलक एवं ऊपर्णा धारण करवा कर स्वागत अभिनंदन किया गया। मुख्य अतिथि पोरवाल एवं अनेक पदाधिकारी ने अपने-अपने विचार रखते हुए इस सत्र में होने वाली विभिन्न खेलों की खेलखुद प्रतियोगिताओं के सफल आयोजन एवं संचालन की विस्तृत रूपरेखा पर विचार व्यक्त किए। जिला खेलकूद संचालन समिति के युगल किशोर शर्मा ने बताया कि प्रतियोगिताओं में कबड्डी एवं खो-खो खेलों में छात्र एवं छात्राओं की टीमें बहुत अधिक भाग लेने की वजह से इस 2024 – 25 में होने वाले वाली खेल प्रतियोगिताओं में छात्र एवं छात्राओं की प्रतियोगिताएं अलग-अलग स्थान पर करवाई जाने का निर्णय लिया गया है।
वाकपीठ के जिला सचिव जगन्नाथ सिंह चुंडावत ने बताया कि अधिकांश खेलो की जिला स्तरीय प्रतियोगिताओं को आयोजित करवाने के लिए जिले के अलग-अलग ब्लॉक में स्थान निर्धारित किए जा चुके हैं बहुत जल्द शेष खेलों के भी स्थान एवं दिनांक तय कर जिला स्तरीय कैलेंडर जारी कर दिया जाएगा।