
फतहनगर। गर्मी के मौसम में पशुधन के लिए पानी की व्यवस्था को लेकर प्रेम सांई सेवा संस्थान मावली आगे आया है।
संस्थान ने चंगेड़ी के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय के संस्था प्रधान मोहनलाल स्वर्णकार को इसके लिए सीमेंट की दस प्याउ सुपुर्द की जिन्हें आज विद्यार्थियों को उनके घरों पर सौंपा तथा अभिभावकों को इन्हे रोजाना साफ कर भरने की जिम्मेदारी दी गयी। संस्था प्रधान सोनी ने प्रेम सांई सेवा संस्थान के मदनलाल माहेश्वरी का आभार व्यक्त किया। वितरण के वक्त कमलाशंकर दाधीच,मांगीलाल जाट,माधवलाल गाडरी,प्रभूलाल रेगर,कर्णसिंह राणावत,गोपालदास वैष्णव,शंकरलाल चावड़ा सहित बच्चों के अभिभावक एवं विद्यालय स्टाफ उपस्थित रहा।