फतहनगर। जिले के मावली उपखंड की ईन्टाली ग्राम पंचायत में फास्टर भारतीय पर्यावरण सोसायटी द्वारा आयोजित नेशनल इंडियन गोल्ड टैलेंट फैशन शो में दिव्या गुर्जर और दिव्याशी आमेटा ने बाजी मारी।
फास्टर के निदेशक ललित नारायण आमेटा के अनुसार घर बैठे प्रतिभाओं को राष्ट्रीय स्तर पर मोबाइल लिंक द्वारा प्रदत्त सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर आयोजित नेशनल इंडियन गोल्ड टैलेंट फैशन शो कार्यक्रम की अध्यक्षता बसंत कुमार त्रिपाठी ने की जबकि मुख्य अतिथि अरविंद जोशी अधिशासी अभियंता सार्वजनिक निर्माण विभाग वल्लभनगर एवं विशिष्ट अतिथि रतन लाल कुमावत तहसीलदार मावली, जितेंद्र सिंह चुंडावत विकास अधिकारी मावली थे। कार्यक्रम संयोजक गिरीश आमेटा के अनुसार प्लैटिनम सुपर गोल्ड भारतीय धरोहर शिरोमणि सम्मान में वल्लभनगर से दिव्या गुर्जर सलूंबर से दिव्यांशी आमेटा का चयन हुआ। सुपर गोल्ड भारतीय धरोहर शिरोमणि मे उदयपुर से प्रेमशंकर पुष्करणा, मोनिका लोहार, नंदनी वसीटा, वंशिका आमेटा, बुलबुल मंसूरी, दर्शना आमेटा, कोटडा से गीता पारगी, भगवान लाल पंवार ,कल्पना कुमारी पारगी, उज्जैन से अंजली शर्मा, राजसमंद से निधि बोलीवाल, चित्तौड़गढ़ चंद्र प्रकाश जोशी, लाजवंती खटवानी ओर कोटा से साक्षी अदलक्खा आदि का चयन हुआ। इसी प्रकार गोल्ड भारतीय धरोहर शिरोमणि सम्मान में पन्द्रह का ओर चार को सिल्वर व एक को कास्य और आठ का सांत्वना भारतीय धरोहर शिरोमणि सम्मान में चयन हुआ इनको डिजिटल माध्यम से ऑनलाइन प्रशस्ति पत्र प्रदान किया जाएगा।
देश प्रदेश