फतहनगर। भाजपा प्रदेशाध्यक्ष एवं क्षेत्रीय सांसद सी.पी.जोशी के प्रयासों से फतहनगर का रेलवे स्टेशन अमृत भारत योजना में शामिल किया गया है। इस योजना में सर्व सुविधाएं मुहैया करवाने को लेकर 18.85 करोड़ के बजट का प्रावधान किया गया है। इसका काम भी शुरू हो चुका है। हालांकि प्रधानमंत्री औपचारिक तौर पर 26 फरवरी को इसका शिलान्यास करने वाले हैं।
योजना में स्टेशन पर कई काम होने वाले हैं। सबसे बड़ा काम यहां का प्लेटफार्म नं. दो है जो वर्षों से कच्चा एवं उबड़ खाबड़ था तथा इसके कारण यात्रियों को काफी परेशानी हो रही थी। प्लेटफार्म का काम तेजी के साथ चल रहा है। बताया गया कि ग्राउण्ड फ्लोर पर टिकिट काउंटर,बेटरी रूम,पेनल रूम,आईपीएस रूम,वेटिंग रूम,टीसी रूम एवं स्टोर होंगे जबकि प्रथम तल पर फुड कोर्ट,किचन,रिटेल शाॅप आदि होंगे। प्लेटफार्म नं. दो 600 मीटर का बनाया जा रहा है जिस पर पांच शैल्टर शैड लगाए जाऐंगे। जल सुविधा के लिए एक 1.25 लाख लीटर क्षमता की टंकी भी बनाई जा रही है। 12 मीटर चैड़ा फुट ओवरब्रिज बनाया जाएगा जिससे लोगों को एक प्लेटफार्म से दूसरे पर जाने में कोई दिक्कत नहीं हों। निर्माणाधीन भवन में लिफ्ट का प्रावधान भी है। इसके अलावा सुलभ शौचालय समेत छोटी मोटी कई सुविधाएं होगी जिससे रेल यात्रियों को किसी भी प्रकार की असुविधा न हों।
Home>>फतहनगर - सनवाड>>फतहनगर का रेलवे स्टेशनः अमृत भारत योजना में यात्रियों को मिलेगी कई सुविधाएं,अत्याधुनिक सुविधाओं से होगा लैस
फतहनगर - सनवाड