फतहनगर। यहां के द्वारिकाधीश मंदिर में रविवार को कजोड़ीमल रतनलाल अग्रवाल परिवार की ओर से छप्पनभोग का आयोजन किया जाएगा। उक्त आयोजन दोपहर 12 बजे होगा। इस अवसर पर ठाकुरजी का विशेष श्रृंगार होगा। ठाकुरजी के समक्ष छप्पनभोग सजाया जाएगा तथा महा आरती के साथ ही छपनभोग का प्रसाद वितरण किया जाएगा। उक्त जानकारी द्वारिकाधीश मंदिर ट्रस्ट द्वारा दी गई।