फतहनगर। धार्मिक नगरी फतहनगर के द्वारिकाधीश मंदिर में शनिवार को रंग पंचमी के अवसर पर फागोत्सव का आयोजन द्वारिकाधीश मंदिर कमेटी के तत्वावधान में किया जाएगा।
मंदिर कमेटी अध्यक्ष शैलेष पालीवाल ने बताया कि इस आयोजन में सभी धर्मप्रेमी बंधुओं को आमंत्रित किया गया है। आयोजन के तहत सुबह 6 बजे रंग पंचमी महोत्सव में द्वारिकाधीश व लड्डू गोपाल के संग फूलो व गुलाल के साथ होली खेली जाएगी। फाग महोत्सव के भजन के साथ फूलों की वर्षा का रंग बिरंगे कलर के साथ फाग महोत्सव मनाया जाएगा। शाम 6.30बजे महा आरती एवं प्रसाद का वितरण होगा। शुक्रवार की शाम इसी क्रम में मंदिर के सामने स्थित बालाजी का विशिष्ट श्रृंगार किया गया। इधर शुक्रवार को ईन्टाली गांव में फतहनगर रोड़ पर स्थित नया पालका देवरा स्थानक पर रंग पंचमी मनाई गई। गांव के युवा राजेश पुष्करना ने बताया कि बावजी के यहां पर गुगरी का प्रसाद बनाया गया। बच्चों सहित महिला-पुरूषों ने गुगरी का प्रसाद ग्रहण किया।
फतहनगर - सनवाड