फतहनगर। नगर के सरदार पटेल स्टेडियम में रविवार को विधि विधान से होलिका का रोपण किया गया। इस अवसर पर द्वारिकाधीश मंदिर के मुख्य पुजारी सत्यनारायण पालीवाल,पार्षद गजेन्द्रसिंह रावल,कपिल अग्रवाल,गोपाल अग्रवाल,निर्मल पारासर आदि उपस्थित थे।
नगर के विभिन्न स्थानों पर होलिका का दहन होता है लेकिन नगर की मुख्य होलिका स्टेडियम में ही दहन होती है। होलिका दहन के लिए स्टेडियम में नगरवासी एकत्र होकर विधि विधान से इस कार्य को सम्पन्न करते हैं।
फतहनगर - सनवाड