फतहनगर। आई फ्लू फतहनगर में तेजी से पांव पसार रहा है। बच्चों से लेकर युवाओं तक में यह फ्लू हो रहा है। सम्पर्क के जरिए पांव पसार रहीं इस बीमारी के अस्पताल में भी मरीज बढ़ चले हैं। नगर के राजकीय चिकित्सालय में सोमवार को 360 का ओपीडी था जिसमें से 60 मरीज आई फ्लू के पाए गए। चिकित्सकों का मानना है कि यह फ्लू पांच-सात दिन परवान पर रहेगा तथा धीरे-धीरे कम हो जाएगा।
डाॅ. विजय जैन ने आई फ्लू को लेकर कहा है कि आई फ्लू को कंजेक्टिवाइटिस या पिंक आई भी कहते है।
आई फ्लू के लक्षण -आंखों का लाल होना,आंखों में कीचड़ आना,आंखों से पानी बहना,आंखों में जलन होना,आंखों का चिपकना आदि हैं।
बचाव के लिए क्या करें- चश्मे का उपयोग करें या अपने हाथों को आंखों पर बार-बार ना लगाएं। आंखों को साफ पानी से धोएं या सूती कपड़े से साफ करे और किसी भी आई फ्लू वाले मरीज के ज्यादा पास ना जाएं। टीवी एवम मोबाइल का कम से कम उपयोग करे या रुमाल अथवा टॉवेल को साझा नहीं करे। ज्यादा समस्या होने पर चिकित्सक से सलाह लेवे।
फतहनगर - सनवाड