फतहनगर। आज सुबह से ही भारी उमस के बीच रिमझिम बारिश का दौर चल रहा है। पिछले तीन-चार दिनों से जारी बारिश के क्रम के कारण खेतों में भी पानी भरा है जिससे किसान खरीफ की फसलों की बुवाई नहीं कर पा रहे हैं। हालांकि बारिश के बावजूद अभी जलाशयों में पानी की आवक शुरू नहीं हुई है। भूमिगत जल स्तर के काफी नीचे चले जाने से नगर के कई इलाकों में जल संकट चल रहा है।