फतहनगर। फतहनगर के उदासी आश्रम से चंगेड़ी मार्ग का पेवरीकरण शुरू कर दिया गया है। पेवरीकरण का कार्य जलदाय विभाग के स्त्रोत छापरड़ा तक पहुंच गया है। इसके आगे रास्ते को चौड़ा किया जा रहा है। इसमें भी सरपंच पति भगवती लाल जाट एवं ग्राम विकास अधिकारी मंशापुरी गोस्वामी,वार्ड पंच प्यारे लाल रेगर इत्यादि लोगों से समझाइश कर इस कार्य को अंजाम दे रहे हैं। रास्ता चौड़ा होने से आवागमन में ना केवल सुविधा रहेगी बल्कि आमजन को भी इस मार्ग से गुजरने में दुविधा का सामना नहीं करना पड़ेगा। जनप्रतिनिधियों की यह एक अच्छी पहल है। इस कार्य में जहां तक सड़क बने वहां तक लोगों को सहयोग करके रास्ते को चौड़ा किया जाना चाहिए।
फतहनगर - सनवाड